आजाद पुर मेट्रो स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से कूदकर एक युवक में दी जान

दिल्ली के ….युवक की उम्र तकरीबन 28 साल युवक बिहार का रहना वाला था और दिल्ली के नरेला इलाके में रहता था आदर्श नगर थाने की पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है अब ये आत्महत्या है या कोई हादसा पुलिस दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है

मेट्रो स्टेशन और फुटओवर ब्रिज से कूदकर जान देने का दिल्ली में ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे दिल्ली में हो चुके है  घटना बीती देर रात की है जब आजाद पुर मेट्रो स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे एक जोरदार आवाज सुनाई दी पास में ही फलो की दुकान की चौकीदारी कर रहे एक शख्स ने देखा कि सामने की तरफ झाड़ियों में कोई जोरदार आवाज हुई है जैसे कोई फुटओवर ब्रिज के ऊपर से नीचे गिरा हो चौकीदार ने तुरंत मोके पर जाकर देखा तो वो भी हैरान रह गया क्योंकि वहाँ एक 28 साल का युवक झाड़ियों में पड़ा हुआ था ओर उसके सर से बहुत खून बह रहा था उसने तुरंत इस बात की सूचना पास खड़ी पीसीआर को दी और पुलिस जब तक मोके पर पहुँचती उस शख्स की मौत हो चुकी थी लोकल थाने को इस बात की सूचना दी गई 
ओर फिर आदर्श नगर थाने की पुलिस ने मोके पर पहुँच कर जब युवक की तलाशी ली तो उसके पर्स से उसका आधार कार्ड मिला है जो कि बिहार का बना हुआ था और एक पर्ची भी उसकी जेब से मिली है जिसमे उसके भाई का नंबर लिखा हुआ था पुलिस ने उस नंबर पे फोन मिलाया ओर उससे ये पता चला कि मृतक उसका भाई है और दिल्ली के नरेला इलाके में रहता है ओर उसका नाम रामदया है उसकी जेब से मेट्रो फीडर बस की दो टिकट भी मिली है
आदर्श नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पतला भिजवा दिया है और ये आत्महत्या है या कोई हादसा दोनो ही एंगल से मामले की जाँच कर रही है साथ ही पुलिस ये भी जाँच करने में लगी हुई है कि ये युवक नरेला से यहाँ पर करने क्या आया था और जब वो यहाँ से गिरा है कही नशे की हालत में तो नही था