इस बार 10 और 12 कक्षा के बोर्ड एग्जाम में 28 लाख 24 हज़ार छात्र छात्राएं परिषा देंगे

-सीबीएसइ ने 10वी और 12वी कक्षा की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है,इस बार बोर्ड एग्जाम में तकरीबन 28 लाख छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे,जिसको लेकर छात्र छात्राओं ने अभी से ही परिक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है….सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करने के बाद अब छात्रों के साथ साथ अभिभावकों की भी दिलों की धड़कने बड़ गयी है,और ऐसा हो भी क्यों न हर अभिभावक अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर बड़ा करता है कि उनका बच्चा अपनी ज़िंदगी मे एक नेक इंसान बनेगा,पढ़ लिख कर उनका नाम रोशन करेगा,देश की तरक्की में भागीदार बनेगा और शायद यही वजह है कि हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले अभिभावकों की भी परिक्षा शुरू हो जाती है,असल में तो ये परिक्षा अभिभावकों की ही होती है क्योंकि एक बच्चा अपनी ज़िंदगी में किस राह पर जाता है इसकी डोर तो अभिभावकों के हाथों में ही होती है.. आपको बता दें कि 5 मार्च से 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी और 4 अप्रैल को 10वीं और 12 अप्रैल को 12 वीं का आखरी एग्जाम रहेगा

12 वीं की डेटशीट

5 मार्च-अंग्रेज़ी

7 मार्च-फिजिक्स

9 मार्च-बिज़नेस स्टडीज

13 मार्च- कैमिस्टरी

15 मार्च-एकाउंट्स

17 मार्च-जोग्राफ़ी

20 मार्च-हिस्ट्री

21 मार्च-मैथ्स

23 मार्च-आईपी

23 मार्च-कंप्यूटर साइंस

27 मार्च-बायोलॉजी

10वीं की डेटशीट

5 मार्च-आईटी

6 मार्च-हिंदी

12 मार्च-अंग्रेज़ी

16 मार्च-विज्ञान

22 मार्च-सोशल साइंस

28 मार्च- मैथ्स

डेटशीट जारी होने के बाद बच्चों के दिलों में डर के साथ साथ उत्साह भी देखने को मिल रहा है बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए स्कूल के शिक्षक भी लगातार बच्चों की काउंसलिंग कर रहे है और उनको लगातार बताया जा रहा है कि किस तरह से एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है डेटशीट जारी होने के बाद बच्चों ने अभी से ही एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है बच्चों का साफ तौर से कहना है कि 10 वी और 12 वी कक्षा में अच्छे अंक लाना बेहद ज़रूरी है और इसी से ही भविष्य की राह तय होगी…