ईस्ट दिल्ली में दिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी कैंपस

राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में दिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी के ईस्ट डिल्ली कैंपस का उदघाटन किया गया । डिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के साथ कई विधायक मौजूद थे ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपस अब तक नार्थ डिल्ली और साउथ दिल्ली में था लेकिन अब इसकी शुरूआत पूर्वी दिल्ली में भी हुई है । पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में डिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी के ईस्ट डिल्ली कैंपस की शुरुआत हुई । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डिल्ली सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा का बहुत महत्व देती है । देश के विकास के लिए जनता का विकास ज़रूरी है । जब तक स्मार्ट सिटिज़न नही बनेंगे तब तक स्मार्ट सीटी नही बन सकती । देश को विकसित करने के लिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है । उन्होंने कहा की उनका सपनादिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी को वल्ड क्लास इंस्टीट्यूट बनाना हैं।
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूर्वी डिल्ली के विवेक विहार में जल्द ही आइपी यूनिवर्सिटी के कैम्पस का निर्माण कार्य शुरू होगा । डीडीए से दिल्ली सरकार को ज़मीन मिल गयी है । इसके अलावा पुर्वी डिल्ली में दिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी के एक और कैंपस खोला जाएगा। इस कैंपस मे इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।
इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और एमएलए ने पूरी दिल्ली में दिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी का कैंपस खोले जाने का स्वागत किया