उबेर कंपनी एक बार फिर सवालों के घेरे में है ।

पुर्वी दिल्ली की न्यू अशोक थाना पुलिस ने उबेर कंपनी के कैब चालक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चालक  डयूटी के दौरान रास्ते में पार्क  गाड़ियों का  पहिये गायब कर उसे बेचा करता था । आरोपी का दावा है कि वह महज़ 3 मिनट में ही किसी भी गाड़ी का पहिया निकाल कर चुरा लिया करता था ।

 

आपने फ़ॉर्मूला वन रेसों में चंद सैकङो में  हर राउंड के बाद पहिये को बदलते देखा होगा । कुछ इसी अंदाज में उबेर का चालक आपने साथियों के साथ मिलकर महज़ 3 मिनट में  दिल्ली में गाड़ियों के पहिये की चोरी करने में जुटा था । ये गिरोह रात के वक्त ऐसी गाडियों को अपना निशाना बनाता था जिसके आसपास सीसीटीवी नहीं लगा हो । हैरान करने की बात ये है कि उबेर का चालक इस पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए उबेर की गाड़ी का इस्तेमाल करता और ड्यूटी के दौरान कॉल का इतेज़ार करने के दौरान जब उसकी नज़र किसी कार या बाइक नज़र पर पड़ती वह उसका पहिया चुरा लेता था और उसे दिल्ली से सटे नोएडा के इलाकों में बेच दिया करता था  दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में खड़ा यही वह उबेर ड्राइवर है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर अबतक कई दर्जनों वाहन का पहिया गायब कर चुका है।हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी चालक के खिलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज है इसके बावजूद चालक उबेर की कैब को चला रहा था ।। पुलिस ने इन बादमाशों के पास से कई पहिये बरामद किया है