ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल गेम की आग दिल्ली तक भी आ पहुंची है।

दुनिया भर में बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुकी ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल गेम की आग दिल्ली तक भी आ पहुंची है। हालांकि अभी इस बारे में पुष्टि की जानी है लेकिन खबर मिली है कि अशोक विहार इलाके में एक बिजनेसमैन के इकलौते बेटे ने घर के चैथे फ्लोर से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की।  जिस जगह से बच्चे ने खुदकुशी की कोशिश की, वहां उसकी चप्पल, चश्मा और मोबाइल मिला है। लड़के को गंभीर हालत में गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मौके से मिले लड़के का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।  पुलिस उसके डाटा से गेम के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है।

ब्लू व्हेल गेम में एडमिनिस्टेªटर खेलने वाले को टास्क देते हैं और वह पहले मामूली-से टास्क को पूरा करने के बाद पूरी तरह जाल में उलझ जाता है। कभी अपने को घायल करने के लिए कहा जाता है और कई बार और टास्क दिए जाते हैं। आखिरी टास्क के रूप में सुसाइड करना होता है। हाई कोर्ट पिछले दिनों इस गेम पर हैरानी जाहिर कर चुका है क्योंकि इसमें छोटे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी फंस रहे हैं। केंद्र सरकार ने गूगल, याहू समेत सभी सोशल साइट्स से इस गेम के लिंक हटाने के लिए कहा है लेकिन अभी भी लोग इसे खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के आनंदपुर में अंकन डे ने गेम खेलते हुए बाथरूम में बंद होकर प्लास्टिक बैग से अपने सिर को ढक लिया और फिर उसे नायलॉन की रस्सी से बांध दिया। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना देहरादून में घटी जहां 5वीं क्लास के एक स्टूडेंट को इसी तरह की हरकत करते हुए स्कूल प्रसासन ने रोक लिया। इन दोनों बच्चों ने ऑनलाइन गेम  ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए खेल के आखिरी 50वें दिन ऐसी हरकत की।