छात्रएं पढ़ाई छोड़ अपना स्कूल बचाने को लेकर सड़को पर …. किया अनशन शुरू 

 

जामा मस्जिद के गॉवर्मेँट सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राये कल से दूसरे स्कूल में शिफ्ट किए जाने को लेकर विरोध कर रही है …… आज भी छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की और अनशन पर बैठ गई है …. इनकी मांग है की जब तक हमें सरकार की तरफ से लिखित आश्वाशन नहीं मिलेगा तब तक हम अनशन पर बैठी रहेगी …… अनशन के दौरान एक छात्रा की तबियत भी बिगड़ गई

एक तरफ जहा देश में नारा दिया जा रहा है की बेटी पढ़ायो बेटी बचायो वही देश की राजधानी दिल्ली में बेटिया अपने स्कूल को बचाने के लिए सड़को पर उतर आई है …. जामा मस्जिद में गोवेर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रएं दो दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है …इस आंदोलन की वजह दिल्ली सरकार को वो फैसला है जो की स्कूलों को मर्ज kiya jaa raha hai …. और इसी को लेकर ये  छात्राओं लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर रही है …. इनका कहना है की हम इस स्कूल में ही पड़ेगे किसी और स्कूल में नहीं जायेगे और इसी को लेकर अब ये छात्रएं भूख हड़ताल पर बैठ गई है ……भूख हड़ताल की वजह से एक छात्रा की तबियत भी बिगड़ गई है ……आप खुद सुन लीजिये छात्रयो का दर्द

दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर अभिभावक काफी नाराज है….   अभिभावकों का गुस्सा दिल्ली सरकार पर फूटा ….