जजों पर भारी पड़े आईएएस

यमुना ट्रॉफी के दूसरे दिन रविवार को आईएएस और जजों की टीमो के बीच शानदार मैच हुआ। सूरजमल विहार में डीडीए के युमना स्पोर्टस कामपेक्स में  दोनो के बीच खेले गए क्रिकेट मैंच में आईएएस  एकादश ने जजों की टीम को हरा दिया । 

मैच की शुरुआत कराने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में रिटायर्ड चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा वी के जैन नें सिक्का उछाल कर मैच को प्रारंभ कराया।  जिसमें जज एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जज एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाकर 117 रन  का  लक्ष्य आईएएस एकादश को दिया। आईएएस ने इस लक्ष्य को 20 ओवर से पहले ही आसानी से पार कर लिया। और ऑफिसर कप के सेमिफाइनल में अपना स्थान बना लियाऔर उन्होंने कहा की यह एक अच्छी पहल है जिसके माध्यम से समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सकता है। और हम सबको दिल्ली को सुंदर बनाने के के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए ।      समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यमुना ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया। यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के साथ हंस फाउंडेशन तथा आई डी एच सी सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर यमुना ट्रॉफी के चैयरमेन वाई पी ठाकुर,आयोजक इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना, संजय सिंह, सुनील बाल्यान, श्याम शर्मा, महेश ढौंडीयाल, विजय शर्मा, अजय शेट्टी, एम के राजपूत, निसार अहमद, और लवली पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज मलिक के अलावा काफी संख्या में समाजसेवक उपस्थित थे। आने वाले शनिवार को ऑफिसर कप का सेमिफाइनल आईएस और आईआरएस के बीच खेला जाना है, तथा फाइनल रविवार को सीडब्लूजी अक्षरधाम में खेला जाना है।