दिल्ली का चोर परिवार चढ़ा पुलिस के हत्थे

आनंद विहार इलाके के रहने वाले अतुल जैन ने 18 फरवरी को पुलिस को सुचना दी की उनके घर में चोरी हो गयी है उन्होंने पुलिस को बताया की चोरो ने तकरीबन 46  लाख रुपये की ज्वेलरी और 4 लाख केश चोरी हुआ है पुलिस ने अतुल जैन के बयान पर मामला दर्ज़ कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी को खगाला तो उसमे उनको एक स्कार्पियो गाड़ी नज़र आई जब पुलिस ने इस गाड़ी के नंबर से इस का रजिट्रेशन चेक किया तो पता लगा की यह गाड़ी दिल्ली के संगम विहार इलाके में रमेश सोनी के नाम से रजिस्ट्रेट है पुलिस ने जब रमेश सोनी के घर जाकर रमेश सोनी को चेक किया तो पता चला की रमेश सोनी चोरी वाली तारीख के दिन से ही अपने घर नहीं आया
डी सी पी नपुर प्रशाद ने बताया की यह बदमाश इतने शातिर थे की इन्होने चोरी के गहनों को खपाने के लिए अपने पिता को ही एक ज्वेलर्स की दुकान खुला दी थी जिससे कोई इन पर शक ना  फ़िलहाल पुलिस ने अभी इस गैंग  बदमाशों को गिरफ्तार  कर लिया है पकडे गए बदमाश की पहचान रणजीत सोनी 32 साल जबकि इसका दूसरा साथी विमल कुमार 21 साल के रूप में हुई है पुलिस ने इनके पास से तकरीबन 90 फीसदी चोरी का माल बरामद कर लिया है पुलिस ने पुलिस ने इन बदमाशों से  एक डायमंड का सेट,एक सोने की चेन ,एक जोड़ी कानों के बुन्दे,एक जोड़ी डायमंड के कड़े,एक पेन्डेन्ट,5 हीरे अगूंठी,एक हीरे का हार,और तकरीबन 100 ग्राम सोना के साथ साथ लाखो रुपये की ज्वेलरी और एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है
फ़िलहाल  पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है और पकडे गए बदमाशों से यह जानने की कोशिश कर रही है की आखिर इन्होने दिल्ली में कितनी ओर जगहा ऐसी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है
मोहित शर्मा