दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक और बंटी चोर..

 बंटी चोर पर बनी फिल्म ओए लक्की लक्की चोर अपने जरूर देखी होगी.. फ़िल्म में बंटी चोर किस तरह नए नए तरीकों से चोरी करता था दर्शाया गया था.. ठीक उसी तरफ पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये चोर शाहिब भी अलग अलग इलाको में 1000 से भी ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.. पूछताछ में चोर शाहिब ने बताया की वो मशहूर बंटी चोर से प्रेरित है.. और चोरी भी बंटी चोर की तरह इसलिए करता था ताकि आने वाले दिनों में इस चोर पर भी फ़िल्म बन सके.. दिल्ली पुलिस की माने तो बंटी चोर की राह पर चल रहा ये चोर शाहिब 2 मिनतं में दरवाजा तोड़ने में माहिर है..
दिल्ली पुलिस ने जब चोर शाहिब को गिरफ्तार किया जो शाहिब के पास से दिल्ली पुलिस को कई कीमती सामान बरामद हुए.. जिसमे सोने की ज्वेलरी से लेकर 37 मोबाइल फोन..लैपटॉप.. कंप्यूटर जैसे चोरी के समान शामिल थे.. शाहिब चोरी किया हुआ समान आसानी से मार्किट में बेच दिया करता था जिसमे से सोने के चुराए हुए जेवरात को बिजनोर के जेवेलर्स को बेच करता था.. वही इलेक्ट्रॉनिक समान को गीता कॉलोनी में बेचा करता था.. दिल्ली पुलिस ने चोरी के समान खरीदने वाले 3 युवको को भी गिरफ्तार किया है..