दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।

टर्की से डिपोर्ट होकर आए इस शख्स का नाम शाहजहां वेलुआ कंडी है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस शाहजहां वेलुआ कंडी के इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड ईराक यानी आईएसआईएस से संबंधों को लेकर भी जांच कर रही है।

शुरुआती खबरों में सूचना मिली है कि शाहजहां केरल में कुछ लोगों के संपर्क में रहा था जो आतंकी गतिविधियों को लेकर संदिग्ध बताए जा रहे हैं। शाहजहां भी केरल के कन्नौर का रहने वाला है।

जांच से पता चला है कि वह चेन्नई से एक एजेंट के जरिये मोहम्मद इस्माइल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर टर्की गया था। उसके मोबाइल फोन से टेलीग्राम की कई चैट और आईडी भी मिली हैं।

पुलिस के अधिकारियों की मानें तो शाहजहां को फिलहाल फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आईएसआईएस से संबंधों को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। पता चला है कि उसे दो बार टर्की से निर्वासित किया जा चुका है। उसके बारे में दिल्ली पुलिस को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने जानकारी दी थी। यह भी पता चला है कि उसके कुछ और साथी हो सकते हैं। पूछताछ के बाद ही कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद है।