दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल14 डीसीपी को इधर से किया गया उधर

दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। डीसीपी लेवल के 14 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इन तबादलों में सबसे ज्यादा प्रभावित यमुनापार हुआ है। यमुनापार के तीनों ही डिस्ट्रिक्ट में नए अफसर आए हैं। शाहदरा की डीसीपी नुपुर प्रसाद को छोड़कर बाकी दोनों डीसीपी बदल दिए गए हैं।
ईस्ट के डीसीपी ओमबीर को अब डीसीपी विजिलेंस बना दिया गया है। नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी अजित कुमार सिंगला को क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया है। अब पंकज कुमार सिंह ईस्ट के नए डीसीपी बन गए हैं। वह इससे पहले डीसीपी मेट्रो थे। इसी तरह अजित कुमार सिंगला की जगह अतुल कुमार ठाकुर को लाया गया है। वह इससे पहले वेस्ट में एडिशनल डीसीपी थे।
मधु विहार के एसीपी का काम देख रहे राजीव कुमार को अब शाहदरा का एडिशनल डीसीपी सेकेंड बनाया गया है। इसी तरह शशांक जायसवाल जो अब तक सीलमपुर के एसीपी का काम देख रहे थे, उन्हें नार्थ-ईस्ट का एडिशनल डीसीपी बना दिया गया है। एडिशनल डीसीपी संदीप बयाला को पीएम सिक्योरिटी में भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी शाहदरा संजय कुमार को अब सिक्योरिटी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
मोहित शर्मा