दिल्ली सरकार नेआंगनबाडी कार्यकर्ताओं सैलरी बढाने को फैसला

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगो को मानते हुए दिल्ली सरकार ने इनकी सैलरी बढाने को फैसला लिया है। दिल्ली की आप सरकार के अनुसार सरकार अब आंगनबाडियों कर्मचारियों को 5 हजार के वजाए 10 हजार 178 रुपए की सैलरी देगी। वहीं सरकार ने कर्मचारियों को 500 रुपए और देने का फैसला लिया है यह पैसे उनको मौबाइल और इंनटरनेट चार्ज के लिए दिए जाएंगे।वहीं हेल्पर्स का मानदेय बढाकर 2500 से बढाकर 4 हजार 839 कर दिया गया है। मामले पर विधायक अनिल वाजपेयी का कहना है की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की लगातार मांगों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। नेता ने कहा की जल्दी ही इसे लोगु भी किया जाएगा। वहीं नेता ने कहा की उनको पुरी उम्मीद है की वेतन में सुधार के बाद आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम में भी सुधार देखा जाएगा।