पुलिस का सहयोग न मिलने के बावजूद भी जारी रखी मुहिम

देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती मौत। बेलगाम डम्फर और ट्रक जमकर कर रहे हैं दिल्ली में कानून का उलंघन। ट्रक और खनन माफियाओं को नही है पुलिस या क़ानून का ख़ौफ़ । SDM ने इन माफियाओ के साथ पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग पर लगाये सांठगांठ के गंभीर आरोप ।दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर लाइन में खड़े इन डम्फर ओर ट्रकों को ट्रफिक पुलिस या ट्रांसपोर्ट विभाग ने नही रोक हुआ बल्कि इन सभी को SDM (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) की नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम इन ओवरलोडेड डम्फर ओर ट्रकों को रोककर जब्त कर रही हैं। sdm साहब ने बताया के इस तरह के ओवर लोडेड डम्फर आदि सड़को पर चलते फिरते यमराज हैं जो सडक़ पर चलने वाले लोगो के लिए एक बम की तरह हैं जो कहीं भी किसी मौत का कारण बन सकते हैं। और आये इन दिन इनकी वजह से राजधानी की सडको पर लोगो का बेवजह खून बह रहा है और तो और लोगो की जानें तक जा रही हैं बावजूद इसके ये धड़ल्ले से अपनी क्षमता से दोगुना या तिगुना माल ले कर चल रहे हैं । जिससे दिल्ली की सड़कें भी खस्ता हाल होती जा रहीं हैं ।
दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों जैसे हरियाना ओर UP से माल लेकर आने वाले ये डम्फर वहां तय मानक के हिसाब से चलते हैं क्योंकि वहां इन पर लगने वाले नियम और कानून का सख्ती से पालन किया जाता है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में यही डम्फर माफिया उन्हीं नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं और पुलिस व सरकार को ठेंगा दिखाते हैं । पिछले कई दिनों से SDM साहब ने इनके खिलाफ़ एक मुहिम चला रखी है । जिसके तहत अकेले रोहिणी में ही करीब 100 से ज्यादा ओवरलोडेड डंफर्स को समान समेत जब्त कर लिया है । और आगे की कायवाही में इनके खिलाफ धारा 133 के तहत चालान कर इन्हें कई कई दिनो के लिए जब्त किया जा रहा है । जिससे अब इन डम्फर माफियाओ में डर का माहौल है।

SDM साहब ने बताया कि उनकी इस मुहिम में पुलिस का उम्मीद से बहुत कम सहयोग मिल रहा है। बावजूद इसके वो अपने सहकर्मियों ओर सिविल डिफेंस के जवानों के साथ दिन रात लगे गए हैं । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस सबके पीछे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ दिल्ली सरकार के ही ट्रांसपोर्ट विभाग की इन्फोर्समेंट टीम जिसे 5 न.भी कहा जाता है। की मिलीभगत साफ जाहिर हो रही है , वरना इतने सख्त कानून व नियम कायदे होने के बावजूद ये माफिया नियमो की अनदेखी कैसे कर सकते हैं ।इसका अंदाज़ा साफ तौर पर लगाया जा सकता है ।
बरहाल जब sdm को पुलिस का सहयोग नही मिला तो उन्होंने 100न. पर कॉल कर पुलिस को बुलाना पड़ा । फिलहाल दर्जन भर से ज्यादा डम्फर जब्त कर पुलिस की कसटीडी में भेज दिए गए हैं । लेकिन देखना होगा कि SDM साहब की ये मुहिम कितनी कारगर साबित होगी ।⁠⁠⁠⁠