पुलिस ने 11 आरोपी को किया गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली में पिछले कई दिनों से घरो में सेंधमारी चैन सनेटचिंग व चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी जिससे पुलिस भी खासी परेशान थी डीसीपी ईस्ट दिल्ली ओमवीर सिंह ने बताया की लगातार बढ़ रही घटनाओं की वजह से मयूर विहार डिवीज़न की संयुक्त टीम बनाई गई जिसने जांच शुरू की 2 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि मयूर विहार के एक मकान में एक चोर ने अपने आप को बंद कर लिया है जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने चोर को बाहर निकाला तो चोर की पहचान गौरव के रूप में हुई जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उनका डेविड एंजेल के नाम से एक बड़ा गिरोह है जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है और ये लोग गाडी चोरी दिन में घरो में सेंधमारी ओर चैन सनेटचिंग भी करते है मयूर विहार ओर मंडावली थाना की पुलिस ने संयुक्त रेड कर गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया व इनकी निशनदेही पर 6 मोटर साईकल 2 लाख की कीमत के सोने के आभूषण भी बरामद किए है
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना शिवम उर्फ कंचा व अशोक उर्फ ठंडा पानी चलते थे इनके गिरोह में दो महिलाएं भी थी जो रेकी करती थी और वारदात के बाद चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने का काम करती थी फिल्हाल पुलिस ने इनके पकड़े जाने से राहत की सांस ली है ओर 13 मामले का खुलासा करने का दावा किया है वही जांच अभी जारी है ताकि इनकी वारदात की पूरी फेहरिस्त का पता लगाया जा सके|
मोहित शर्मा