पैट्रोल-डीजल की कीमतें छू रही हैं आसमान को

अभी और महंगा हो जाएगा पैट्रोल और डीजलअगर आप देश भर में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि अभी भी आपको राहत नहीं मिलेगी। दरअसल इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है। यह भी कहा जा रहा है कि जल्दी ही पैट्रोल के दाम 85 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं।
जून 2017 के बाद से इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हाल में हुए कई सर्वे के मुताबिक, इस साल कच्चा तेल 12 फीसदी और महंगा हो सकता है यानी भारत में पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय है।
रविवार को दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 4 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई जब इसकी कीमत 73 रुपए 73 पैसे प्रति लीटर हो गई। इसके अलावा डीजल के दाम भी अब तक के सबसे ऊंचे लेवल 64 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पैट्रोल 14 सितंबर, 2014 के बाद से सबसे ऊंचे पर पहुंच गया है। तब राजधानी में पैट्रोल की कीमत 76 रुपए 6 पैसे हो गई थी। इसके अलावा डीजल अब तक के अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। इससे पहले इसी साल 7 फरवरी को डीजल की कीमत 64 रुपए 22 पैसे थी।
देश भर में पैट्रोल-डीजल के दाम सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंचने के लिए दो सबसे बड़े कारण है। पहला कारण तो यही है कि इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण है डॉलर के मुकाबले रुपए का लगातार गिरना है। पिछले कुछ समय में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ रहा है।