यमुना ट्रॉफी के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक करे :- अमूल्य पटनायक

हर कोई चाहता है की दिल्ली को साफ-सूथरा , हरा-भरा बनाया जाएं… दिल्ली में बढते प्रदूष्ण से सभी लोग चिंतित है… दिल्ली की आवोहवा खराब होती जा रही है .. कहा जाएं दिल्ली एक तरह से गैंस चैंबर बनती जा रही है , केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रेकने के लिए रोज नए प्रयास कर रही है .. जिसको देखते हुए पूर्वी दिल्ली के युमना स्पोर्टस कामपेक्स में क्रिकेट मैंच का आयोजन हुआ है। जिसका उद्देश दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने का है .. इस मैच में 24 टीम खेलेंगी , जिसमें पहला मैच IPS VS IRS का हुआ है । इस कार्यक्रम के मुक्य अतिथि दिल्ली पुलिस के कमिशनर अमुल्य पटनायक थे और उन्होंने कहा की ये अच्छाINITIATIVE है ..

हम सबको दिल्ली को सुंदर बनानेके के लिए आगे आना चाहिए । हम सबको दिल्ली को सुंदर बनाने के के लिए आगे आना चाहिए ।समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गत दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यमुना ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया। यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन मैच का शुभारंभ दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने क्रिकेट की एक गेंद खेल कर किया। इस अवसर पर यमुना ट्रॉफी के चैयरमेन वाई पी ठाकुर,संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंदर यादव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बी एस गुर्जर शाहदरा जिला की पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद और आयोजक राजीव निशाना, संजय सिंह, सुनील बाल्यान, श्याम शर्मा, विजय शर्मा, अजय शेट्टी, एम के राजपूत, निसार अहमद आदि उपस्थित थे।

यमुना ट्रॉफी जनवरी तक चलेगी तथा इसमें प्रत्येक शनिवार व रविवार को मैच खेले जाएंगे। यमुना ट्रॉफी की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता कि जहाँ पिछले साल इसमे 12 टीमों ने भाग लिया था उनकी संख्या इस बार बढ़ कर 24 हो चुकी है। उद्घाटन मैच में IPS की टीम ने टॉस जीता, और फील्डिंग की, IRS टीम ने आई पी एस टीम के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा जिसे आई पी एस टीम पूरा नही कर पाई, और 126 पर सिमट कर रह गई।

मोहित शर्मा