रोहिणी में युवक से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद ।

  युवक को जब अपनी लिव इन पार्टनर पर शक हुआ तो उसने उसे धमकी देना शुरू कर दिया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी के पास से एक पिस्तौल व उन्नीस ज़िंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।
वी ओ – डीसीपी ऋषि पाल ने बताया कि पीसीआर को मध्यरात्रि रोहिणी सेक्टर 34 में झगड़े की एक कॉल मिली थी, पुलिस की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। मौके पर गीता नाम की एक 33 वर्षीय मिली जिसने बताया कि वह शिवराज नाम के युवक के साथ बीते पांच साल से साथ रह रही है। जोकि किराड़ी दिल्ली का रहने वाला है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी अन्य युवक से बात कर रही थी, तब उसे शिवराज ने देख लिया और गुस्से में आकर उससे झगड़ा करने लगा। आरोपी ने महिला को धमकी दी थी इसपर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल व 19 जिंदा कारतूस मिले। आरोपी शिवराज ने बताया कि उसे अपने पार्टनर पर शक होने लगा था और वह गीता को सबक सिखाना चाहता था, इसलिए उसने पिस्तौल आगरा से खरीदी थी। शिवराज को शक था कि उसकी पार्टनर के किसी अन्य पुरुष के साथ नाजायज संबंध है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।