लाखों की चोरी में नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन में हुई लाखों की चोरी को पुलिस ने 48 घंटों के अंदर  सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों का नाम दीपा, कुंती और रोहित है। पुलिस को इनके पास से 80 लाख की ज्वैलरी औैर करीब 5.41 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
    डीसीपी असलम खान ने बताया कि 2 नवंबर को देर रात करीब ढ़ाई बजे पुलिस को गुजरावाला टाउन में चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकानमालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। वही मकानमालिक ने बताया कि घटना के दौरान बेदी परिवार शादी में गया हुआ था। इसके बाद डीसीपी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया।
जिसमे एसीपी मॉडल टाउन हुकमा राम, इंस्पेक्टर राजेंद्र खतरी और एसआई जितेंद्र मौजूद रहे। जांच में पुलिस को पता चला कि शादी में जाने के बाद घर में केवल चार नौकर बचे थे। सीसीटीवी में पुलिस को घर में एक अज्ञात युवक अंदर आता दिखा। साथ ही दो नौकर भी युवक के साथ घर से बाहर जाते दिखाई दिए। इसके बाद दोनों नौकर वापस घर में आते नजर आए। सख्ती से पूछात में दीपा ने बताया कि कुंति के भाई रोहित ने इस घटना को अंजाम देने की सलाह दी थी। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने रोहित को दबोच लिया। वही उससे चोरी की सारी सामग्री भी बरामद कर ली।