दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के 5 साल के सफर पर निशाना साधते

पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार पर आए दिन तंज कसते रहते हैं। कपिल ने केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं। ट्विटर पर कपिल कभी ब्लॉग तो कभी कविता के रूप में अरविंद केजरीवाल पर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं।दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के 5 साल के सफर पर निशाना साधते हुए एक ब्लॉग और एक वीडियो शेयर किया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि आप अपने मूल मुद्दों से भटक चुकी है। मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि आज 5 साल बाद कहां खड़े हैं हमये कहां आ गए हम…उन्होंने पार्टी पर कमेंट करते हुए कहा कि  हम आम आदमी पार्टी से लेकर चार आदमी पार्टी’ तक आ गए हैं। वीडियो में मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले संतोष कोली’ से चले थे लेकिन अब अमानतुल्ला खान’ पर आ गए हैं। केजरीवाल पर तंज कसते हुए मिक्षा ने कहा है कि हम नेता नहीं नौकर’ से लेकर हम दिल्ली के मालिक हैं’ तक पर आ गए हैं। हम जनता के पैसों’ से लेकर हवाला के चंदे’ तक आ गए हैं। अब हम पदयात्रा’ से लेकर सैकड़ों विदेश यात्राओं’ तक आ गए हैं।कपिल ने  नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल को घेरते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार से लड़ने वाले नोटबंदी को गलत बताने लगे हैं। इसी तरह भारत माता की जय कहने वाले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने लगे हैं। वहीं अपने ब्लॉग के आखिर में कपिल ने लिखा कि हमें देश और केजरीवाल में से एक को चुनना थाहमने अपना देश चुना है।