शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक, मंगलवार दोपहर वेलकम पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कार वेलकम इलाके से गुजरने वाली है। तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना के बाद केशव चौक फ्लाईओवर के पास सफेद रंग की कार को रोका। कार पर सामने और पीछे दोनों ओर भारत सरकार का स्टीकर लगा हुआ था। कार की तलाशी लेने पर उसमें 55 कारटन शराब (2750 पौवे) और 10 कारटन बीयर (120 बोतल) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ मे आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात शराब तस्कर हसन से हुई थी। हसन के कहने पर वह हरियाणा से शराब तस्करी कर राजधानी व मेरठ ले जाने लगा। हसन ने ही उसे भारत सरकार का स्टीकर लगी कार उपलब्ध कराई। हसन को पता था कि कार पर भारत सरकार का स्टीकर देखकर कोई भी उसे रोकेगा नहीं।
मोहित शर्मा