अमेरिका के Guatemala में ज्वालामुखी फटा, 25 की मौत

jwalamukhi
लावा ऐसा दिख रहा है, जिसे आग की नदियां बह रही हों

इससे पहले 1974 में हुआ था ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में जोरदार धमाका।
– 3 जगहों अल रोडियो, अलोतेनांगो और सैन मिगुएल में सबसे ज्यादा लोग मारे गए
– 8 किमी तक फैल गया लावा-राख

ग्वाटेमाला सिटी.ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से 25 लोगों की मौत हो गई। 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। ज्वालामुखी से राख-लावा निकल रहा है। अफसरों का कहना है कि 1974 के बाद अब फ्यूगो में इतना जोरदार धमाका हुआ है। बचाव और राहत कार्य जारी है। लावा देखने में ऐसा लग रहा है जैसे आग की नदियां बह रही हों। इस लावे ने आसापास के गांवों पर भी असर डाला है। करीब 2 हजार लोगों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा। ज्वालामुखी विस्फोट की ये साल की दूसरी बड़ी घटना है।

– इस ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं करीब 12,346 फीट तक उठता दिखा, ये राख पास के एयरपोर्ट तक फैल गई, जिस वजह से राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद कर दिया गया है।

– ज्वालामुखी विस्फोट में निकले लावा से आसपास के इलाकों में रहने वाले किसानों के घर और फसलें बर्बाद हो गई हैं। ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गई

– नेशनल डिजाटर मैनेजमेंट के कॉर्डिनेटर सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए हैं।