उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस स्टाफ की टीम ने 20 हजार के ईनामी बदमाश शाहनबज उर्फ़ सब्बू को गिरफ्तार किया है ये बदमाश छेनू गैंग का कुख्यात बदमाश है इस आरोपी ने 2017 में भजनपुरा और जफराबाद इलाके में दो लोगो की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी ……

पुलिस की माने तो पुलिस ने गैंग के सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है लेकिन शाहनबज उर्फ़ सब्बू फेसबुक पर लगातार पुलिस को पकड़ने की चुनोती दे रहा था पुलिस ने मोबाइल फ़ोन ट्रेस कर इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किए है….
मोहित शर्मा