पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और यह सवाल किसी और ने नहीं यहां फल फुल रहे अपराधियों ने खड़े किए हैं। पीछले कुछ दिनों से दिल्ली में हथियार लेकर बदमाश एसे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं की उनको जैसे पुलिस का डर ही ना हो। हम आपको ब्रहमपुरी में 23 नवम्बर को हुए एक हत्याकांड का सीसीटीवी दिखा रहे हैं जिसे आप देख समझ सकते हैं की पूर्वी दिल्ली के बदमाशों में कानून का कितना खौफ है। वीडियों में आप देख सकते हैं की प्रकार एक युवक अपनी जान बचाकर भाग रहा और उसकी पीछे हाथ में पिस्टल लेकर बदमाश पड़े हुए हैं। इसके बाद वो एक घर में घुस जाता है और बदमाश भी उसके पीछे घर में घुसकर उसे 20 गोलियां मारते हैं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। मृतक युवक का नाम जफर था और वो कबाड़ी का काम करता था। वहीं हैरानी की बात ही की आसपास खड़े लोग सिर्फ देखते रहते हैं मगर कोई हदमाशों को रोकने की हिम्मत नही कर पाता।