क्रिस गेल ने बनाई टी-20 में सिक्सर की सेंचुरी

वेस्टइंडीज के आतिशी बैट्समैन क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जमैका का यह बैट्समैन टी-20 क्रिकेट में 100 इंटरनैशनल सिक्सर लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है। 37 साल के क्रिस गेल ने 52वें मैच की 49वीं पारी में यह रिकाॅर्ड बना डाला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दुरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डेविड विले की बाॅल को बाउंड्री के पार भेजकर सिक्सर की सेंचुरी पूरी की। गेल ने अपनी इनिंग में 21 बाॅल्स में 3 बाउंड्री और 4 सिक्सर की मदद से 40 रन बनाए। दिलचस्प बात है कि उन्होंने 36 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए विडींज टीम ने 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम 21 रनों से मैच जीत गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बाॅलिंग का फैसला लिया था। ओपनर इविन लुईस के साथ गेल ने 39 बाॅल्स में 77 रनों की इनिंग खेली। गेल के आउट होने से पहले वेस्टइंडीज का रन रेट 12 रन प्रति ओवर था। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से झगड़े के बाद गेल 2 साल के ब्रेक के बाद खेले हैं।
गेल के नाम टी-20 क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉड्र्स हैं। 309 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 18 सेंचुरी, सबसे ज्यादा 65 हाफ सेंचुरी, कुल 772 सिक्स और 804 चैके लगाए हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 30 बाॅल्स में बनाया था। आईपीएल में साल 2013 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन नाटआउट की इनिंग खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 सिक्सर जड़े थे। यह भी टी-20 क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है।  गेल के बाद सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकलम 91 और शेन वॉटसन 83 सिक्स जमाए है, जो अब संन्यास ले चुके हैं। भारत की तरफ से युवराज सिंह ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 74 सिक्सर लगाए हैं।