डीसीपी नूपूर प्रसाद ने रामलीला में सुरक्षा को लेकर कई अहम जानकारियां दी।

देशभर में रामलीला की तैयारियां जोरों से चल रही हैं वहीं सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है। डीसीपी नूपूर प्रसाद ने रामलीला में सुरक्षा को लेकर कई अहम जानकारियां दी। डीसीपी ने कहा की आतंकी वारदातों को देखते हुए इसवार सुरक्षा में कोई ढिल नही बरती जाएगी। वहीं अधिकारी ने कहा की निजी गार्ड और वाल्टिंयर्स को पुलिस की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकी वो किसी भी स्थिती को संभालने के लायक बन सकें। वहीं अधिकारी ने कहा की सभी रामलीला कमेटियों को सीसीटीवी लगाने के लिए कह दिया गया है और साथ ही एक कंट्रोल रुम बनाने को भी कहा है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इसवार महिला अधिकारियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

 

मोहित शर्मा