पूर्वी दिल्ली में अपराधियों के होंसले इस कदर हावी हो चुके हैं की वो छोटी छोटी बातों पर जान लेने से गुरेज नहीं कर रहे। खबर कल्याणपुरी से है जहां पर शर्ट के विवाद में दोस्त ने दुसरे दोस्त की जान लेने की कोशिश की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है की दोनो युवक दोस्त थे और गलत कामों में शामिल थे। पुलिस के अनुसार दोनों में एक शर्ट के पैसे को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद एक दोस्त ने दुसरे को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती करा दिया।
मोहित शर्मा