नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली में नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से इन लोगों की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ काफी सामान बरामद किया है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.जानकरी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े इन लोगों की पहचान रोहित, पवन, सूरज और दीपक के रूप में की गई है. इनमें तीन आरोपी पालम और एक मंडावली इलाके का रहने वाले हैं. चारों ने मिलकर एक गिरोह बनाया था. ठगी करने से पहले ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर अपने साथ दो गाड़ियां लेकर चलते थे.इनके पास नकली वायरलेस सेट भी मौजूद रहता था. इनमें एक आरोपी पहले रास्ते में खड़े लोगों को देखता कि कौन रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाएगा. थोड़ी देर बाद तीन लोग गाड़ी लेकर पहुंचते. पुलिस का रौब दिखाते हुए लोगों से पूछताछ करते. वहां खतरे की बात बोलकर उसे अपने साथ अपनी गाड़ी में बैठा लेते.रास्ते के बीच में ही आरोपी लोगों से उनके समान और पैसे एक लिफाफे में डलवाकर फरार हो जाते थे. पुलिस काफी समय से इस गिरोह की तलाश में थी. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा. यह गिरोह अब तक लगभग 40 वारदातों को अंजाम दे चुका है. उनसे पूछताछ की जा रही है.⁠⁠⁠⁠