आदर्श नगर न्यू सिटी होटल मालिक को होटल के अंदर घुसकर 4 लुटेरों ने 5 तोले की सोने की चैन लूटा । होटल कर्मचारी का डंडे से वार कर जबड़ा तोड़ा दरसअल न्यू सिटी होटल आदर्श नगर होटल मालिक हरीश को उनके ही होटल के अंदर घुसकर 4 लुटेरो ने उनकी सोने की 5 तोले की सोने की चैन छिना । जब वह लुटेरे होटल में आ रहे थे तो होटल में ही काम करने वाले कर्मचारी ने उसमे से एक को पहचान रहा था । उसने पूछा कि कैसे आना हुआ । बस इतने में उसने अपने साथ लाए मोटे डंडे से उसके सर पर मार दिया और वह गिर पड़ा । जिसके मुह का जबड़ा टूट गया औऱ सर पर भी चोट आई । फिर चारो ने होटल के अंदर जाते ही होटल मालिक की सोने की चैन उसके गले से छिना । साथ ही जाते हुए अपने साथ कैमरे का DVR भी साथ ले गए । जिसे बाद में पुलिस के द्वारा मिल गया । होटल मालिक के अनुसार उसके होटल में आए दिन असामाजिक तत्वो के कुछ लोग जबरन आ जाते है । फिलहाल थाना आदर्श नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर DVR को ढूंढ निकाला और सीसीटीवी फुटेज के द्वारा लुटेरो की तलाश कर रही है ।