पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कारोला कार को रोककर चेक किया तो गाड़ी से पुलिस को तो पिस्टल और 17 ज़िंदा कारतूस मिले

-नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कारोला कार को रोककर चेक किया तो गाड़ी से पुलिस को तो पिस्टल और 17 ज़िंदा कारतूस मिले–रानी बाग़  थाना पुलिस ने पूछताछ की  तो शायद उसे भी यकीन नहीं होगा कि उसके हत्थे ऐसा गैंग लग जाएगा जिसके सर पर ह्त्या और फिरौती के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज़ है —

नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीन लोगों के हाव भाव ही बता रहे है ये कितने दबंग है —हम आपको बता दें की ये केवल दबंग ही नही है बल्कि ऐसे गैंग के सदस्य है जिनके सर पर हत्या और फिरौती के कई मामले भी दर्ज़ है —नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने पुलिस ने ऋषि और इसके इन दो सहयोगियों रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा –पुलिस को इनकी कारोला कार से तो पिस्तौल और 17 ज़िंदा कारतूस मिले —

पकड़े गए बदमाशों में 34 साल के का ऋषि पर दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज़ है और वह दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है —-28 साल का विकास और दिनेश हरियाणा झज्जर के रहने वाले है –यह गैंग टोल बूथ से लेकर माल्स , केबल ऑपेरेक्टर्स से रंगदारी वसूलता था —

– पुलिस रूटीन चेकिंग तत्परता से करे तो परिणाम ऐसे भी निकल सकते है – हरियाणा नंबर की काळा शीशों वाली कारोला कार इनके पास जितनी तादाद में पिस्टल और  ज़िंदा कारतूस मिले है उसे देख लगता है ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम तो नहीं देने जा रहे थे –नार्थ वेस्ट जिला पुलिस इसी की जाँच कर रही है –