प्राइवेट स्कूलों की बड़ी लापरवाही एक बार फिर से सामने आई

प्राइवेट स्कूलों की बड़ी लापरवाही एक बार फिर से सामने आयी. फीस के नाम पर अभिभवकों का खून चूसने वाले ये नामी गिरामी स्कूल हमारे बच्चों की ठीक से ध्यान भी नहीं रखते. पिछले साल नॉएडा एक्सटेंशन के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल की छात्रा ग़ज़ल यादव का केस अभी हल भी नहीं हुआ था कि GD गोयनका स्कूल इंद्रापुरम में आज एक छात्र अरमान की संदिग्ध परिस्थितिओं में मौत हो गयी. मृतक अरमान की उम्र केवल 10 साल थी और वह 4th क्लास में पढता था . स्कूल की लापरवाही ने अरमान के माँ-बाप को कभी न मिटने वाला जिंदगी भर का दर्द दे दिया. अब ये देखना होगा कि क्या पुलिस इस मामलें में कोई कड़ी कानूनी कार्यवाही स्कूल के खिलाफ करती है या नहीं? कहना मुश्किल है कि क्या करेगी हमारी पुलिस क्योंकि ग़ज़ल यादव के केस में अभी तक कुछ नहीं कर पायी है पुलिस और तो और ग़ाज़ियाबाद के जिला प्रशासन कि माने तो प्राइवेट स्कूल तो उनके अधिकार में आते ही नहीं है. क्या अरमान और ग़ज़ल को माननीय योगी जी कि सरकार में न्याय मिल पायेगा. क्या पुलिस स्कूल प्रशासन के खिलाफ जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी. या एक बार फिर एक जांच कमेटी बना

स्कूल का कहना है कि अरमान कि मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर अरमान सीढ़ियों पर गया ही क्यों. अगर क्लास चल रही थी तो अरमान क्लास से बहार क्यों था. अगर सभी बच्चे बहार थे तो क्यों और टीचर कहाँ थी. स्कूल कि प्रिंसिपल कविता शर्मा से बात करने कि कोशिश कि गयी लेकिन वो फ़ोन लाइन पर नहीं आयी.

 

हम ग़ाज़ियाबाद के सभी अभिभावकों की तरफ से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है और उस दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि पीड़ित परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.⁠⁠⁠⁠

कर मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा.