फिरोज शाह कोटला दूसरे टेस्ट

फिरोज शाह कोटला टेस्ट के दूसरे दिन स्मॉग को लेकर श्रीलंका ने खिलाड़ियों ने बड़ा ड्रामा खड़ा कर दिया. मुंह पर मास्क लगाकर मैदान में उतरे और बार-बार स्मॉग के बहाने से मैच में बाधा डालते रहे. श्रीलंकाई खिलाड़ियों की इस साजिश की वजह से कप्तान विराट कोहली तिहरा शतक नहीं लगा पाए और झल्लाहट में अपना विकेट गवां दिए. हालांकि साजिश और ड्रामे के बावजूद श्रीलंकाई टीम की हालत खराब हो गई है.मैच में लंच के बाद दूसरे सेशन में श्रीलंकाई प्लेयर्स ने कई बार खराब एयर क्वालिटी की शिकायत की। पॉल्यूशन को लेकर 123वें ओवर में पहली बार मैच रूका, जिसकी वजह से करीब 20 मिनट तक खेल रूका रहा।


– दोबारा मैच शुरू होने के बाद पहली ही बॉल पर अश्विन आउट हो गए। इसके बाद 124वें ओवर में एकबार फिर श्रीलंकाई प्लेयर्स अंपायर के पास पहुंच गए और मैच को रुकवा दिया।
– इस दौरान विराट थोड़े नाराज हो रहे थे, क्योंकि इससे उनका कॉन्सेन्ट्रेशन टूट रहा था। वे सही भी थे, क्योंकि इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो गुस्से के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। वे 243 रन बनाकर आउट हुए।
– इसके बाद 127वें ओवर में श्रीलंकाई फील्डर्स ने एकबार फिर मैच को रुकवा दिया। दरअसल खराब सेहत की वजह से लकमल फील्ड के बाहर चले गए थे और श्रीलंका 10 प्लेयर्स के साथ खेल रही थी। इसी बात को लेकर मैच रूक गया।