पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर से जहां रात को एक इमारत गिरने से हादसा हो गया है। इमारत के नीचे कई लोग दबकर घायल हो गए। वहीं आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विभागों ने राहत कार्य शुरु कर दिया। मलवे के निचे दबने से घायल हुई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया…जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है। वहीं इलाके के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की इमारत काफी पुरानी थी और जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी। वहीं लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा की कई वार इमारत की खस्ताहाल से अवगत कराया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं नाराज लोगों ने इलाके के पार्षद और विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की इतना बड़ा हादसा हो गया पर अभी तक कोई नहीं आया।