वकीलों का प्रोटेस्ट

जज के कहने पर वकीलो पर हुए मामला दर्ज मामला तीस हजारी कॉर्ट का है जहाँ अपने चेंबर की अलॉटमेंट को लेकर रखी थी मांग रखी थी वकीलो मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने 4 तारीख को प्रोटेस्ट किया और एक लेडी एडवोकेट काम को लेकर जब वो सेशनल जज प्रशांत कुमार के पास गई और उन्हें अपनी आ बीती बताने लगी जज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए FIR दर्ज करवाने की आदेश दिए और 50 वकीलो ओर सचिव के ऊपर ipc की तहत 354,392,506,509,34 मैं मामला दर्ज करवाया दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव और 50 वकीलो पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया इस को लेकर वकील प्रोटेस्ट कर रहे है और जब तक जब तक माफी नहीं मानेंगे तब तक प्रोटेस्ट जारी रहेगा और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में protest होगा