शाहदरा  डिस्ट्रिक्ट के फर्श बाजार ने  तीन लूटेरे को  को अरेस्ट  किया है

   शाहदरा  डिस्ट्रिक्ट के फर्श बाजार ने  तीन लूटेरे को    को अरेस्ट  किया है कई दिनों से  पुलिस को  इनकी तलाश  थी     इलाके में लूटपाट के लिए पहुंचे तीन लुटेरों को फर्श बाजार पुलिस ने धर-दबोचा है। आरोपितों की पहचान आदिल (30), मुकीम (36) और गुलजार (24) के रूप में हुई है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, पांच दोपहिया वाहन, फोन और एक मास्टर चाभी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी से लूटपाट और वाहन चोरी के सात मामले सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार शाम कांस्टेबल सचिन और सोहनपाल पिकेट पर तैनात थे। इसी दौरान स्कूटी पर तीन युवक पहुंचे। पुलिस को देख वह भागने लगे। इस पर सूचना थाने को दी गई। तुरंत एसीपी भरत रेड्डी की देखरेख में थानाप्रभारी सुनील कुमार, एएसआइ अशोक राणा, हेड कांस्टेबल दीपक, राजवर्धन और अभिमन्यू आदि की टीम बदमाशों के पीछे लग गई। अलग-अलग वाहनों से पुलिस ने तीनों को पीछा किया और उन्हें दबोच लिया। पड़ताल में स्कूटी फर्श बाजार इलाके से चोरी की निकली। इसके बाद बदमाशों के पास से देसी पिस्टल और दो कारतूस भी मिले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि तीनों लुटेरे हैं और शाहदरा इलाके में लूटपाट के लिए पहुंचे थे। इसके लिए स्कूटी चुराई गई थी। आरोपितों ने बताया कि एक दिन पहले ही वे एक कारोबारी की रेकी कर गए थे। इनकी निशानदेही पर चार और वाहनों के साथ एक मास्टर चाभी भी बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों वेलकम और सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं और पिछले करीब छह-सात सालों से लूटपाट कर रहे हैं। आशंका है कि तीनों अब तक 50 से ज्यादा वारदातें कर चुके हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर और मामले सुलझाने का प्रयास कर रही है।