सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है।

दिल्ली सरकार बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए स्कूलों में पढ़ाई के तमाम दावे करती है। मगर हकीकत यह है की सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। खबर पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर और शाहदरा से है..जहां निगम स्कूलों में छात्रों को एडमीशन नहीं मिल रहा है।बच्चों के माता पिता ने स्कूलों पर आरोप लगाते हुए कहा की स्कूल उनको चक्कर कटा रहे हैं। लोगों का कहना है की स्कूल ऑनलाइन एडमीशन की बात करते है जिसके बारे में उनकी जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है की वो बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है और अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया तो बच्चों का साल खत्म हो जाएगा