आम तौर पर पुलिस की दबंगई की घटनाएं सामने आती हैं।

 जीटीबी एंक्लेव इलाके में होटल मालिक ने दबंगई दिखाते हुए बिल मांगने पर एक कांस्टेबल पर ही हमला कर दिया। आरोप है कि होटल मालिक और उसके स्टाफ ने कांस्टेबल को जमीन पर पटकने के बाद लात घूसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा। पीड़ित कांस्टेबल ओमप्रकाश (29) की शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
ओमप्रकाश न्यू मॉडर्न शाहदरा में रहता है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग मानसरोवर पार्क थाने में चल रही है। एक सितंबर की रात वह दिलशाद गार्डन, बी ब्लॉक शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित तंदूरी प्वाइंट पर खाना लेने गया था। खाना पैक कराने के बाद कांस्टेबल ने 230 रुपये का भुगतान किया। कांस्टेबल ने होटल मालिक से इसका बिल मांगा। होटल मालिक ने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर होटल मालिक ने स्टाफ के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।