एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है,

दिल्ली में स्मॉग के चलते जहरीली हवा को लेकर जहां  वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत गैस चैम्बर में तब्दील हो गया है।….केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार हवा में पाॅल्यूशन के लेवल पर लगाम लगाने के लिए तैयारी में है, लेकिन यह तब तक कारगर नहीं होगा, जब तक कि पराली जलाना कम नहीं होगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जब तक राज्य सरकारें किसानों की समस्या दूर नहीं कर देतीं, पराली का जलाना कम नहीं होगा। इसलिए पाॅल्यूशन पर रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब की सरकार को एक साथ आना होगा।…

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ऐसे मुश्किल समय में सबको साथ आकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले को अकेला पंजाब नहीं सुलझा सकता। इसके लिए केंद्र को ही आगे आना होगा। उनका कहना है कि पंजाब के पास इतना पैसा नहीं है कि वह किसानों से पराली खरीद ले। इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है कि हम मिलकर केंद्र पर दबाव डालेंगे लेकिन आप यह तो बताओ कि इसके लिए कितना पैसा चाहिए। केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम को भी चिट्ठी लिखी है।…