ऑड-इवन को 13 से 17 नवंबर तक पांच दिनों के लिए लागू

दिल्ली-एनसीआर में हवा में पाॅल्यूशन की मात्रा खतरनाक लेवल पर है। इस पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने फिर से आॅड-ईवन का ही सहारा लेने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के अनुसार ऑड-इवन को 13 से 17 नवंबर तक पांच दिनों के लिए लागू किया जा रहा है। …ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलौत ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि

सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएनजी स्टेशनों से स्टिकर भी शुक्रवार से बांटे जाएंगे और अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम किया जा रहा है। टू-व्हीलर्स को आॅड ईवन से इस बार  भी मुक्त रखा गया है।…

इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में वीरवार सुबह पाॅल्यूशन को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें एनजीटी ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और पड़ोसी राज्यों को कड़ी फटकार लगाई। फटकार के बाद ही दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन पर बड़ा फैसला लिया। यह ऑड इवन का तीसरा चरण होगा। इससे पहले 2016 में 1 से 15 जनवरी और फिर 15 से 30 अप्रैल तक आॅड-ईवन लागू किया गया था। पहले आॅड-ईवन पर तो लोग खुश थे क्योंकि स्कूल भी बंद कर दिए गए थे लेकिन दूसरे आॅड-इ्र्रवन पर लोगों का गुस्सा बाहर फूट आया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने पिछले 18 महीने से इस तरीके को अपनाने की कोशिश नहीं की।…पाॅल्यूशन बढ़ने के कारण उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में हर तरह के सिविल कंस्ट्रक्शन पर फौरन रोक लगाने, ट्रकों की एंट्री पर भी बैन,डीएमआरसी को मेट्रो और परिवहन विभाग को डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के आदेश, पार्किंग चार्ज बढ़ाने और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने जैसे बड़े फैसले भी लिए गए।