जिंदल फैमिली की 4 महिलाओं और गार्ड की हत्या की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने सुलझा ली है।

दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में दो महीने पहले जिंदल फैमिली की 4 महिलाओं और गार्ड की हत्या की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने सुलझा ली है। 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। 2 आरोपी फरार हैं। फैमिली का 15 साल पुराना गार्ड ही पूरी वारदात का सूत्रधार निकला। उसके बेटे अनुज और दामाद विकास समेत कुल 7 लोगों ने लूट के मकसद से वारदात को अंजाम दिया था।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, गार्ड राकेश ने बेटे अनुज और दामाद विकास को बताया था कि जिंदल फैमिली रईस है। यहां डकैती डाली जा सकती है। अनुज ने दो साथियों नीरज, दीपक और दामाद विकास ने 3 रिश्तेदारों सनी, विकास उर्फ विक्की और नितिन को साथ लिया। सभी 6 अक्टूबर की रात 1 बजे जिंदल फैमिली के घर पहुंचे। राकेश ने उन्हें घर में घुसा लिया। अंदर पहुंचकर इन लोगों ने नूपुर जिंदल, उर्मिला जिंदल, उनकी बेटी अंजलि जिंदल और संगीता गुप्ता की गला रेतकर हत्या कर दी। अंत में अनुज और विकास ने राकेश की भी हत्या कर दी। लूटी गई रकम में से सातों आरोपियों के हिस्से में 2-2 लाख रुपये आए। पुलिस ने 50 हजार रुपये और कुछ जूलरी बरामद की है।