तेज आंधी के कारण मकान की दीवार ढही और एक महिला की मौत हुई

राजधानी दिल्ली में कल देर शाम आई तेज आंधी से एक मकान की दीवार ढह गई जिसमें एक महिला दब गई परिजनों के मुताबिक इंदु 45 वर्ष कल देर शाम अपने घर के बाहर बैठी हुई थी कि देर शाम अचानक आंधी आ गई जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई तभी इंदु घर के आंगन में सूख रहे कपड़ो को लेने के गई तो पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई जिससे इंदु बुरी तरह घायल हो गई परिजनों ने पुलिस को सूचित कर तूरंत लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती कार्य जहाँ पर आज इलाज के दौरान इंदु की मौत हो गई
परिजनों का आरोप है दिवार का निर्माण दोपहर में ही किया गया था और  पिछले कई महीनों से निर्माणकार्य चल रहा है और मलबा गिरता रहता है जिसकी शिकायत कई बार मकान मालिक से की गई लेकिन मकान मालिक ने उनकी एक नही सुनी जिसके कारण हादसा हुआ फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है