दिल्ली सरकार एक बार फिर ऑड-इवन योजना को लागू करने पर विचार कर रही है

दिल्ली  में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार एक बार फिर ऑड-इवन योजना को लागू करने पर विचार कर रही है. दिल्ली में डीजल जेनरेटर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने शादी एवं अन्य समारोहों का आयोजन कर रहे लोगों से अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने की अपील की है.दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि डीटीसी को भी ऑड ईवन फॉर्मूले के आधार पर बसों का प्लान बनाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्राइवेट और स्कूल बसों की भी मदद ली जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो का बढ़ा किराया ऑड ईवन के लिए चुनौती होगा.हालांकि इस बार भी यह ऑड ईवन फॉर्मूला सिर्फ बड़े वाहनों पर लागू होगा और पिछली बार की ही तरह बाइक चालकों को छूट दी जा सकती है..इस पर क्या कह रहे है बीजेपी और आप के नेता आप भी देखिए…