पुलिस की गिरफ्त में खड़ा नासिर गैंग का साप सूटर

उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में हुई S P सिंह एकता ग्रुप के बिल्डर की हत्या के मामले को दिल्ली की एंटिसनेचिंग रॉबरी सेल ने सुलझा लिया है । एंटीस्नेचिंग रॉबरी सेल ने  नासिर गैंग के शार्प शूटर सलमान उर्फ जैकी को गिरफ्तार किया है इस अपराधी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । इस अपराधी के साथ 5 बदमाशो  ने मिलकर कुछ महीने पहले ही  यूपी में एकता ग्रुप के बिल्डर को 11 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। फिलाल ये आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है ।
    पुलिस की गिरफ्त में खड़ा है अपराधी कोई छोटा-मोटा अपराधी नहीं है बल्कि नासिर गैंग का शार्प शूटर सलमान उस जैकी है यह अपराधी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मर्डर अटेम्प्ट टू मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। हाल ही में इस अपराधी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में एसपी सिंह एकता ग्रुप के बिल्डर की गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी थी । जभी से इस अपराधी की उत्तर प्रदेश पुलिस तलाश कर रही थी। ये अपराधी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या और हत्या की कोशिश में वान्टेड चल रहा था । ये अपराधी इतना शातिर है की वारदात के बाद कोई भी मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल नही करता था । दिल्ली की एंटिसनेचिंग रॉबरी सेल को गुप्त सूचना मिली कि नासिर गैंग का साप सूटर और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में एकता ग्रूप के बिल्डर की हत्या का आरोपी दिल्ली के जफराबाद में आने वाला है पुलिस ने जाल बिछाया और इस बदमाश को जफराबाद से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । फिलाल दिल्ली पुलिस इस अपराधी को कोट में पेस कर रिमांड पर लायेगी ओर जानने की कोसिस करेगी कि इस अपराधी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में  कितनी  हत्या की वारदातों को अंजाम दिया  है
कंचन और मोहित शर्मा  की रिपोर्ट