पुलिस ने तीन लूटेरे को किया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके के  कर्दमपुरी में 31 अक्टूबर को हुई एक कारोबारी से  हथियार  के बल पर 4 लाख 80 हजार की लूट में पुलिस ने तीन खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से  1 लाख 20 हजार रुपये,1 पिस्टल 6 जिन्दा कारतूस के साथ साथ लूट में इस्तमाल की जाने वाली मोटर साईकिल बरामद की है इन बदमाशों के पकड़े जाने से पुलिस ने 9 और मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये तीनो खूंखार बदमाश है यह बदमाश लगातार दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे । ये तीनो ही बदमाश  दिल्ली उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले है ।  इन बदमाशो ने 31 अक्टूबर को  पिस्टल की नोंक पर  एक कारोबारी से 4 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस इन बदमाशो की काफी दिनों से तलाश कर रही थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  एक बदमाश दिल्ली के लोनी गोल चक्कर पर आने वाला है पुलिस ने टीम बनाकर जावेद नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया……जावेद ने पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली में लूटपाट और स्नेचिंग जैसी 9 वारदातों को अंजाम दे रखा है पुलिस ने जावेद की निशान देही पर उसके दो और साथियो को मुस्तफाबाद इअल्के  से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियो के पास से लूटे गए 4 लाख 80 हजार में से 1 लाख 20 हजार रुपये बरामद कर लिए और एक पिस्टल 6 जिन्दा कारतूस  लूट में इस्तमाल की जाने वाली एक  बाइक  भी बरामद की है । पुलिस ने इनकी गिरफ्तरी से लूट और स्नेचिंग के  9 मामलो को भी सुलझा लिया है
फ़िलहाल पुलिस ने इन बदमाशो को गिरफ्तार तो कर लिया है और अब पुलिस का मानना है की दिल्ली और एन सी आर में होने वाली लुट के मामलो में काफी हद तक कमी आएगी….. डीसीपी राजेन्द्र प्रसाद मीना ने बताया है की यह गिरोह उत्तर पूर्वी दिल्ली में तेज़ी से सक्रि हो रहा था जिस वजहा से उत्तर पूर्वी दिल्ली में लुट की वारदात एक दम से बढ़ गयी थी लेकिन इन बदमाशो के पकडे जाने से लुट के मामलो में कमी आएगी