पूर्वी दिल्ली के पांच लुटेरे हुए गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने ट्रेन में डकैती के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनके दो और साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल और 10 हजार 500 रुपये बरामद हुए है। पांचों आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था बाद में इन्हें रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया।
आपको याद होगा कि 26 जुलाई को पुराने लोहा पुल के पास फरक्का एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों पर उस पर चाकू और राॅड से हमला भी किया था जब वे लूटपाट का विरोध कर रहे थे। इसके बाद पर्स, मोबाइल, जेवरात और बाकी सामान लूटकर फरार हो गए थे। बदमाशों के फरार होने के बाद घायलों ने वारदात की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। इसके बाद ट्रेन को गाजियाबाद में रूकवाया गया और घायलों को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया।
यह घटना तब हुई थी जबयह ट्रेन सीलमपुर इलाके में सिग्नल नहीं मिलने पर लोहे के पुल के पास कुछ देर के लिए रोकी गई। इसी बीच अचानक ट्रेन की स्पीलर क्लास की बोगी एस-9 में हथियारबंद छह-सात बदमाश घुस आए और उसमें सवार यात्रियों से लूटपाट करने लगे।