मेयर ने दावा करते हुए कहा था की पूर्वी दिल्ली शौच मुक्त हो चुकी है।

अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर ने दावा करते हुए कहा था की पूर्वी दिल्ली शौच मुक्त हो चुकी है। मगर मेयर के दावो की पोल उस बक्त खुल गई जब सीसीएन ने शौचमुक्त पूर्वी दिल्ली की पड़ताल की। तमाम लोग खुले में शौच जाते हुए नजर आए तो वहीं कुछ शौचलय भी बंद मिले। वहीं खुले में शौच कर रहे लोगों ने कहा की शौचलय बंद होने के कारन खुले में शौच जाना उनकी मजबुरी है। वही मामले पर मेयर नीमा भगत ने कहा की कुछ कमियां जरुर रह गई है जिनको जल्दी दुर किया जाएगा। वहीं नेता विपक्ष अब्दुल रहमान ने भी निगम के दावों पर सवाल उठाए हैं।