रोजगार कार्यालय के शिफ्ट होने से लोग नाराज

पूर्वी दिल्ली में दलितों के साथ साथ एक और विरोध प्रदर्शन हुआ है। खबर विश्वास नगर  से है जहां रोजगार कार्यालय के शिफ्ट होने से लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है की पूर्वी दिल्ली में एक ही रोजगार कार्यलय था जहां बच्चें जाकर रोजगार के लिए पंजीकरण कराते थे। आपको बत दें की रोजगार कार्यलय को विश्वास नगर से शिफ्ट करके आके पुरम ले जाया जा रहा है। लोगों का कहना है की पूर्वी दिल्ली में एक ही सरकारी ऑफिस था उसे भी शिप्ट किया जा रहा है…जो वो नहीं होनें देंगे। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की वो विधायक ओपी शर्मा और सांसद महेश गिरी को भी कई वार लेटर लिख चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने दिल्ली की आप सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है