शकरपुर में नाले का स्लैव टूटने से एक पूर्व पार्षद घायल हो गया।

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में नाले का स्लैव टूटने से एक पूर्व पार्षद घायल हो गया। हादसा उस बक्त हुआ जब युवक पीडल्यूडी के नाले के उपर से जा रहा था तभी नाले पर लगी स्लैव टूट गई। नाले की स्लैव टूटने से पूर्व पार्षद नाले में गिर गए और उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। हादसें के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पूर्व पार्षद को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनको 9 टांके लगे हैं।हादसा उसबक्त हुआ जब स्कूल के बच्चे डेंगू मलेरिया के खिलाफ रैली निकाल रहा थे। सोचने की बात यह है की अगर कोई बच्चा उस नाले में गिर जाता तो क्या होता। आपको बता दें की कुछ दिन पहले भी मयूर विहार में नाले में गिरने से एक व्यापारी की मौत हो गई थी। इलाके के सांसद महेश गिरी ने भी नालों और स्लावों पर चिंता जताते हुए कहा थी की दिल्ली सरकार जल्द इनको ठिक कराए। आपको बता दें की यह इलाका विधायक नितिन त्यागी की विधानसभा में आता है। मगर सबसे बड़ा सवाल तो यह है की पूर्वी दिल्ली में लगातार नालों के टूटने से हादसे हो रहे हैं पर दिल्ली सरकार ने चुप्पी बना रखी है।