सगाई समारोह में हुई फायरिंग

-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में मंगलवार शाम सगाई समारोह के दौरान DJ  पर डांस कर रहे युवक ने गोली चला दी। गोली वहीं डांस कर रही 11 वर्षीय मासूम के कंधे में जा लगी। छर्रे से डीजे वाला युवक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। बेहद गंभीर हालत में मासूम प्राची@ प्रीती  (11 ) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली मासूम के कंधे में आरपार हो गई है। जिला पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गोकुलपुरी स्थित जौहरीपुर, प्रधान वाली गली नंबर- 4  में मंगलवार शाम को सगाई समारोह का आयोजन किया गया था। डीजे की धुन पर दूल्हे के दोस्त व बच्चे डांस कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के एक दोस्त ने पिस्टल निकालकर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। एक गोली वहां डांस कर रही मामूस प्राची के कंधे में लगी। गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मासूम को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। इधर गोली का छर्रे वहीं डीजे चला रहे युवक को भी लगा। उसे मामूली चोट आई। खबर मिलते ही पुलिस माके पर पहुंच गए। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि प्राची शाहपुर, मुजफ्फरनगर से अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में आई थी। इसके परिवार में पिता विनोद, मां रेखा व दो बहनें हैं। पुलिस दूल्हें से पूछताछ कर उसके फरार दोस्त का पता लगाने का प्रयास कर रही है।।
आये दिन शादियों में फायरिंग के मामले सुनने को  मिलते रहते है इसके बाबजूद भी लोग पार्टियों में फायरिंग करने से नहीं चूकते जिसका खामिज़ा कई बार बेगुनाह लोगो को उठाना पड़ता है ऐसे मामलो में पुलिस  को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे पार्टियों में फायरिंग करने वालो की नाक में लगाम लगाई जा सके