सीलिंग के विरोध में 13 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद ,

 दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों और मार्केट असोसिएशनों के बीच विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई ) ने आज कनोट प्लेस में व्यापार संसद का आयोजन किया जिसमें दिल्ली की 450 से अधिक ट्रेड एसोसिएशन्स उपस्थित थी ।
सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि आज की व्यापार संसद में सभी संस्थाओं ने मिलकर सामूहिक रूप से 13 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान किया , इसके अलावा 13 मार्च को दिल्ली के 100 से अधिक बाजारों में व्यापारी इकट्ठा होकर सीलिंग की शवयात्रा निकालेंगे , 14 मार्च को अमर कालोनी लाजपत नगर में सभी व्यापारी इकट्ठा होकर सीलिंग की शवयात्रा निकालेंगे ।
सीटीआई के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल  और महासचिव राकेश यादव ने बताया कि 13 मार्च के बंद को सदर बाजार , कशमीरी गेट , कमला नगर , गांधी नगर , चांदनी चौक , चावड़ी बाजार , करोल बाग , लाजपत नगर , साउथ एक्स , खारी बावली , भागीरथ प्लेस , कनोट प्लेस , रोहिणी , पीतमपुरा , राजौरी गार्डन , कालकाजी आदि बाजारों के व्यापारियों ने समर्थन दिया ।
इसके अलावा 18 इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों ने भी 13 मार्च के दिल्ली व्यापार बंद का समर्थन किया ।
सीटीआई का कहना है कि पिछले 3 महीनों में लगभग 3800 दुकानों और प्रोपर्टियों को सील किया जा चुका है  ।
इस समस्या का समाधान केवल केन्द्र सरकार के पास है , हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि तुरन्त एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई को तुरन्त रोका जाये और सील की गयी दुकानों को डीसील किया जाये ।