25 अगस्त 2017को 200 रुपए का नया नोट जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कर देगा। महात्म गांधी की नई सीरीज वाला नोट होगा। माना जा रहा है कि यह नोट नकदी की समस्या को हल करने के साथ साथ 100 रुपए के नोट पर पड़ रहे दबाव को भी कम करने की कोशिश करेगा।

आप को बात दू आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 25 अगस्त 2017 को महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 200 रुपए के नए नोट जारी कर देगा। इस नोट में गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। बातया जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में फुटकर की किल्लत को खत्म कर सकता है। क्योंकि 500 और 2000 रुपए के नोट के बीच कोई अन्य मूल्यवर्ग का नोट नहीं होने के कारण छोटे नोटों की उपलब्धता को लेकर परेशानियां सामने आ रही हैं। वहीं आरबीआई का यह भी कहना है कि 200 रुपए का नया नोट तेजी से पापुलर हो जाएगा।